सिविल कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता शंभू प्रसाद अग्रवाल नौवीं बार रांची जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाने में सफल रहे। वहीं, महासचिव पद पर संजय कुमार विद्रोही ने तीसरी बार कब्जा जमाया है। जहां अग्रवाल ने 915 अधिवक्ताओं का समर्थन पाया, वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी एके मित्रा को 453 अधिवक्ताओं का ही समर्थन मिला। अग्रवाल ने मित्रा को 462 वोटों से हराकर नवीं बार अध्यक्ष पद पाने का गौरव प्राप्त किया। मैदान में चार उम्मीदवार खड़े थे। उधर, महासचिव के पद पर संजय कुमार विद्रोही को मतदाताओं ने तीसरी बार चुना है।
उन्होंने अनिल कुमार कंठ और आशीर्वाद बेदिया को 228 वोटों से शिकस्त दी। विद्रोही को 678 और दोनों को 450 मत मिले। मैदान में कुल 3 उम्मीदवार खड़े थे।
उपाध्यक्ष पद पर बिनय कुमार राय लगातार तीसरी बार निर्वाचित हुए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अनूप कुमार लाल को 109 वोटों से पराजित किया। उनको 527 मत मिले थे। संयुक्त सचिव (प्रशासन) के पद पर अभिषेक कुमार भारती ने कुर्सी पर कब्जा किया। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पवन रंजन खत्री को 244 वोटों से पराजित किया। भारती को 903 अधिवक्ताओं का समर्थन मिला। संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) पद पर दूसरी बार प्रदीप कुमार चौरसिया को निर्वाचित घोषित किए गए। उन्होंने बिनोद कुमार को 73 मतों से पराजित किया। कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार मुकेश कुमार केसरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रीतांशु कुमार सिंह को 66 वोट से पराजित किया और निर्वाचित हुए। इस पद पर 3 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे। सहायक कोषाध्यक्ष पद पर दीन दयाल सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संजय कुमार तिवारी को 13 वोट से पराजित किया। पदाधिकारियों की टीम में इस बार सिर्फ एक नया चेहरा कमेटी को मिला। ने बाजी मारी है। मतगणना के दौरान चुनाव पर्यवेक्षक राधेश्याम गोस्वामी चुनाव समिति के सदस्य अजय कुमार तिवारी, योगेंद्र नारायण सिंह एवं अमरेंद्र कुमार झा समेत अन्य सदस्यों ने सहायता की । उक्त चारों पदाधिकारी वोट की अंतिम गिनती तक मतगणना स्थल पर जम रहे।
जिला बार एसोसिएशन का चुनाव का परिणाम रविवार देर रात्रि करीब 2:00 बजे आया कार्यकारिणी समिति के लिए खड़े उम्मीदवारों के मत पत्रों की गिनती मंगलवार को 11:00 बजे से प्रारंभ होगी । इस पर 9 पद के लिए 41 उम्मीदवारों का भाग्य मत पेटी में बंद है। जो मंगलवार को खुलेगा। जिला बार एसोसिएशन की द्विवार्षिक चुनाव 2024 -26 के लिए 20 जनवरी को मतदान डाले गए थे।