आधुनिक भारतीय सिनेमा में आज लीगली वीर फिल्म को रिलीज कर दिया गया हैं। तेलुगु में शानदार प्रदर्शन करने के बाद बहुप्रतीक्षित सिनेमा लीगली वीर 7 मार्च को हिन्दी डब के साथ बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। यह फिल्म भारतीय समाज में न्याय की विद्रुपताओं पर करारा चोट करती है। फिल्म लीगली वीर में वीर रेड्डी ने प्रमुख भूमिका निभाई है। एक्टर वीर रेड्डी के अनुसार फिल्म में भारत के लीगल सिस्टम की वास्तविकताओं का जीवंत चित्रण को प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया हैं। यह सिर्फ कोर्टरूम में बहस-मुबाहिसों का प्रदर्शन भर नहीं बल्कि इससे कहीं आगे जाकर तेजी से बदलते समाज में न्याय की तलाश कर रहे लोगों के संघर्ष पर आधारित हैं।
वहीं, फिल्म में कानून के रखवालों की दुविधाएं, सत्य की तलाश में चुनौती और सत्य के लिए अडिग होकर खड़े रहने वालों के प्रति रोमांचक अंदाज में एक सवाल पैदा करती है। जो फिल्म में एक अलग नैरेटिव को पेश कर रही है। एक्टर वीर रेड्डी इस फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में पत्रकारों को बताया कि फिल्म सिर्फ हमारे लीगल सिस्टम के बारे में नहीं है। यह उन लोगों के बारे में है जो भारत की जटिल लीगल सिस्टम की पेचिदगियों में फंसे हुये हैं। यह उन लोगों के संघर्षों की कहानी जो न्याय की तलाश में इंतजार कर रहे हैं। फिल्म लीगली वीर कानून की दुनिया का अनफिल्टर्ड झलक है। जहां हर बार सच को परखा जाता है।
इन सब से इतर महत्वपूर्ण बात है कि यह फिल्म आपको न्याय प्रणाली पर सोचने को मजबूर करते तो है ही साथ ही साथ आकर्षक और मनोरंजक भी है। रवि गोवुला द्वारा निर्देशित फिल्म में आज के समाजिक जरूरतों को ध्यान में रखकर कहानी बनाई गई है। यह आपके लिए एक दुर्लभ सिनेमाई अनुभव होगा जो आपके विचारों को उद्वेलित के साथ-साथ अपको गुदगुदाएगा भी। आज के जमाने में जब लोग प्रदर्शन वाली फिल्म देखने के आदि होते जा रहे हैं, यह फिल्म आपको अहसास दिलाएगी कि जस्टिस सिर्फ लीगली प्रोसेस नहीं है। इससे आगे इसकी जटिलताएं बेहद गंभीर हैं। ज्ञात हो कि लीगली वीर में वीर रेड्डी, प्रियांका रेवरी और तनुजा पुट्टस्वामी जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभायी हैं।