झारखंड में चंपई सोरेन सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार शुक्रवार को हुआ। इस नई कैबिनेट टीम में जेएमएम कोटे से बसंत सोरेन, दीपक बिरुआ, मिथलेश ठाकुर, हफिजुल हसन और बेबी देवी ने मंत्री पद की शपथ ली। वही, कांग्रेस कोटे से रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख ने भी मंत्री पद का शपथ ली है। सूत्रों के अनुसार अंतिम समय में बैजनाथ राम का नाम को लिस्ट से काट दिया गया। मंत्री पद के लिए बैजनाथ राम के नाम को तय माना जा रहा था। लेकिन शपथ ग्रहण से पहले ही उनका नाम हटा दिया गया। यह फैसला राजभवन जाने से महज कुछ देर पहले ही ली गयी। हांलाकि बैजनाथ राम समारोह में शामिल होने राजभवन पहुंचे थे। लेकिन उनको शपथ लेने के लिए नहीं बुलाया गया। जिसके बाद से राजनीतिक गलियारे में कई तरह की चर्चाए होनी शुरू हो गई है। बताते चले कि इससे पहले मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के साथ कांग्रेस कोटे से आलमगीर आलम और आरजेडी से सत्यानंद भोक्ता शपथ ले चुके है। वही, कैबिनेट में अब भी 12 वें मंत्री पद का स्थान खाली है। राजभवन के बिरसा मंडप में हुए सादे समारोह में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
आखरी समय में बैजनाथ राम लिस्ट से हुए आउट, चंपई सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, आठ विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
Place your Ad here contact 9693388037