एसीबी ने रिश्वत लेने के मामले एएसआई को गिरफ्तार किया है। जमीन विवाद में केस को हल्का करने के एवज में पैसे की मांग की गयी थी। जिसकी शिकायत पीडित ने एसीबी को दी। जिसके बाद एसीबी की टीम ने सोमवार को जाल बिछाकर एएसआई को थाना में ही घूस लेते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार बागबेड़ा थाना में पदस्थापित एएसआई शशि भूषण राय चार महीने बाद ही सेवानिवृत होने वाले थे बताते चले कि जमशेदपुर में एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए बागबेड़ा थाना में पदस्थापित एएसआई शशि भूषण राय को घूस लेते रंगेहाथों पकड़ लिया है। दरअसल शिकायतकर्ता ने सोमवार की सुबह एसीबी के कहने पर 15 हजार रुपये रिश्वत की रकम एएसआई को दी। जिसके बाद सुनियोजित तरीके से एसीबी की टीम बागबेड़ा थाना पहुंचकर एएसआई शशि भूषण राय को रिश्वत के रूप में लिए गए 500 के 30 नोट के साथ पकड़ लिया। उनके पास से रिश्वत में लिए गए 15 हजार रुपये बरामद कर लिए गए है। वह एसीबी ने 30 नोटों को भी जब्त कर ली है। इसके बाद टीम ने एएसआई को पूछताछ करने के लिए अपने साथ सोनारी के एसीबी के दफ्तर ले गयी है।
क्या है पूरा मामला
बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत भू-माफियाओं द्वारा जमीन का अवैध कारोबार चल रहा है। जिसका विरोध सिंहभूम जनसंघ समिति की ओर से किया जा रहा था। इसको लेकर भू-माफिया द्वारा सिंहभूम संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजू सिंह के खिलाफ एक फर्जी मामला दर्ज कराया गया। इसी केस को हल्का करने के एवज में एएसआई ने घूस मांगा था। इससे परेशान होकर राजू सिंह ने पूरे मामले की जानकारी एसीबी की टीम को दी। जिसके बाद एसीबी की टीम ने आरोपी थानेदार को गिरफ्तर कर लिया।