पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े बड़गाई अंचल के 8.46 एकड़ जमीन घोटाले में ईडी मोहम्मद सद्दाम हुसैन से आगे भी पूछताछ जारी रखेगी। मंगलवार को चार दिनों की पुलिस रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद सद्दाम को ईडी कोर्ट में पेश किया गया। इसके साथ ही और रिमांड का आवेदन दिया गया। जिस पर सुनवाई पश्चात अदालत में चार दिनों की और पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की अनुमति प्रदान की।
इसी मामले में रिम्स कर्मी आरोपी अफसर अली को भी ईडी ने पुलिस रिमांड पर ले लिया है। उससे भी 6 दिनों तक पूछताछ होगी। वही, इस मामले को लेकर ईडी सद्दाम और अफसर अली को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करेगी।।अदालत ने पुनः 20 एवं 22 अप्रैल को पुलिस रिमांड की अवधि पूरी होने पर पेश करने का निर्देश दिया है। बता दें कि मामले में ईडी ने सद्दाम को 9 अप्रैल को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। जिसमें ईडी को कई अहम सबूत जमीन दस्तावेज से संबंधित फर्जीवाड़े। को लेकर मिली है। वही, दोनों पूर्व से 4.55 एकड़ सेना जमीन घोटाले के आरोप में जेल में बंद है। ईडी ने पहली बार सेना जमीन घोटाले में 13 अप्रैल 2023 को दोनों को गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में ही है।