पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े बडगाई अंचल के 8.86 एकड़ जमीन फर्जीवाड़े मामले में आरोपी जेएमएम नेता अंतू तिर्की, जमीन कारोबारी बिपिन सिंह, प्रियरंजन सहाय और इरसाद अख्तर को पांच दिनों की पूछताछ के बाद मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा। अदालत ने पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर लेकर ईडी को पूछताछ करने की अनुमति 18 अप्रैल को प्रदान की थी। ईडी ने 19 अप्रैल को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार से चारों को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस रिमांड की अवधि 23 अप्रैल को समाप्त हो रही है। जानकारी के अनुसार ईडी आगे भी आरोपियों से पूछताछ जारी रखना चाहती है। इसको देखते हुए ईडी और रिमांड की मांग कर सकती है। ईडी ने चारों आरोपियों को 16 अप्रैल को देर रात पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किया था। 17 को जज के सामने पेश किया गया था।
Place your Ad here contact 9693388037