पिछड़ा समाज अपनी मांगों (27 प्रतिशत आरक्षण) को लेकर 28 अगस्त को आंदोलन करेगे। बैठक में इसकी रुप रेखा तैयार कर ली गयी है।आगामी 28 अगस्त को होने वाले महाधरना को सफल बनाने के लिए झारखंड के समस्त शेड्यूल जिला में जाकर समाज के लोगों को जगरुक किया जाएगा। ये बातें बुधवार को काली स्थान रोड स्थित डॉ दिलीप सोनी के आवास में आयोजित बैठक में पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष लालचंद महतो ने कही।
मोर्चा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ दिलीप सोनी ने कहा कि जब तक पिछड़ो का आरक्षण लागू नहीं होगा समाज के लिए हक की लड़ाई को लड़ेगे। 28 अगस्त को राजभवन के समक्ष एक दिवसीय महाधरना की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर सदस्यों को कमेटी बनाकर जिम्मेवारी दी गयी है। समाज के लोगों को आंदोलन में शामिल होने के लिए निमंत्रण देने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। जल्द ही कमेटी के सदस्य समाज के लोगों को हक और अधिकार के इस आंदोलन में शामिल होने का आग्रह करेगे। इसकी शुरुआत 19 अगस्त को लालचंद महतो के नेतृत्व में 10 लोगों का प्रतिनिधिमंडल गुमला और लोहरदगा का दौरा कर करेगा। इसके साथ ही मोर्चा के उपाध्यक्ष उपेंद्र नारायण सिंह और अरुण कश्यप प्रदेश के विभिन्न जिलों में फोन पर लोगों से संपर्क कर महाधरना में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह करेगे। वही, पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के सचिव विक्रांत विश्वकर्मा ने कहा कि अगली बैठक 20 अगस्त को पूर्व मंत्री लालचंद महतो के आवास पर किया जाएगा। इस बैठक में ही आंदोलन को अंतिम रुप दिया जाएगा। बैठक में अरुण कश्यप, शिव शंकर गुप्ता अब्दुल खालिक उपेंद्र नारायण सिंह , ललित चौधरी , बजरंग वर्मा महेश्वर प्रसाद, शंकर प्रसाद, प्रदीप कुमार बरनवाल शोएब अंसारी , शकील अंसारी सहित अन्य मौजूद थे ।