झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस संजय कुमार मिश्रा एवं जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ ने मंगलवार को देवघर में बाबा बैजनाथ मंदिर के निकट क्यू कंप्लेक्स के फेज दो का निर्माण जल्द कराने को लेकर सांसद निशिकांत दुबे की जनहित याचिका पर फैसला सुनाया। खंडपीठ ने याचिका को स्वीकृत कर लिया है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि नवयुग कंपनी लिमिटेड के द्वारा सीएसआर के तहत क्यू कंप्लेक्स के द्वितीय फेज के निर्माण के लिए 120 करोड़ रुपए देने का जो अनुरोध किया था, उसे राज्य सरकार स्वीकार करें। जिससे इस राशि द्वारा आगे का निर्माण कार्य शुरू हो सके। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को निर्माण कार्य की देखरेख करने का भी निर्देश दिया है। बताते चले कि पिछली सुनवाई में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। क्या है जनहित याचिका में सांसद निशिकांत दुबे द्वारा दाखिल जनहित याचिका में कहा गया है कि बाबाधाम, देवघर के लिए क्यू कंप्लेक्स के दूसरे फेज का निर्माण कार्य चल रहा है। इसमें केंद्र सरकार ने अपना अंशदान के रूप में 25 करोड़ रुपए दे दी है। लेकिन राज्य सरकार की ओर से भी अपने हिस्से का फंड उपलब्ध नहीं कराया गया है। क्यू कंप्लेक्स बनने से श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी। आनेवाले लोगों की समस्या कम होगी। देवघर में बाबा मंदिर के निकट क्यू क्ंप्लेक्स का निर्माण तीन फेज में किया जा रहा है। 2011 में ही इसकी स्वीकृति दी गई थी।