Author: Aankho Dekhi Desk

रिम्स में इलाजरत निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल समेत चार की न्यायिक हिरासत अवधि ईडी कोर्ट ने बढ़ा दी है। सोमवार को पेशी की तारीख निर्धारित थी। लेकिन पूजा सिंघल को छोड़ अन्य आरोपियों सुमन कुमार, इंजीनियर शशि प्रकाश एवं राम बिनोद प्रसाद सिन्हा की जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेशी हुई। अदालत ने अगली पेशी की तारीख 15 जुलाई निर्धारित की है। मामले में आरोप तय होने के बाद ईडी की ओर से साक्ष्य प्रस्तुत किया जाना है।

Read More

 चेशायर होम रोड के एक एकड़ जमीन फर्जीवाड़े में गिरफ्तार राजेश राय एवं भरत प्रसाद से ईडी अपने कब्जे में लेकर पांच दिनों तक पूछताछ की। पूछताछ की पुलिस रिमांड अवधि पूरी होने के बाद दोनों को सोमवार को ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। ईडी अब उससे आगे पूछताछ नहीं करना चाहती है। अदालत की अनुमति पर ईडी छह जुलाई को दोनों आरोपियों को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार से पूछताछ के लिए अपने साथ ले जाएगी। पांच जुलाई को ईडी कोर्ट ने पूछताछ की अनुमति प्रदान की थी।…

Read More

वैश्विक रक्षा संबंधी जानकारी पर नजर रखने वाली डाटा वेबसाइट ग्लोबल फायरपावर  ने दुनिया की सबसे शक्तिशाली सैनिकों की सूची जारी की है। ग्लोबल फायरपावर के अनुसार, अमेरिका के पास दुनिया की सबसे मजबूत सैन्य शक्ति है। इस सूची में रूस दूसरे और चीन तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, भारत ने चौथे स्थान पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। ग्लोबल फायरपावर की ओर से जारी की गई ‘सैन्य ताकत सूची 2023’ में दुनिया के सबसे कमजोर सैन्य बल वाले देश में भूटान और आइसलैंड शामिल हैं। इनका मूल्यांकन 60 से अधिक कारकों पर किया गया है। ग्लोबल फायरपावर ने कहा…

Read More

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने वैगनर समूह के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन से मुलाकात की। क्रेमलिन ने इसकी पुष्टि की है। पिछले दिनों प्रिगोझिन ने पुतिन के खिलाफ बगावत का एलान किया था। हालांकि, बेलारूस की मध्यस्थता से डेढ़ दिन बाद ही दोनों के बीच समझौता हो गया था। उसके बाद से दोनों के बीच यह पहली मुलाकात है। वैगनर समूह के प्रमुख प्रिगोझिन ने कहा था कि उनके सैनिकों ने रूसी विमानों पर हमला किया था। उन्होंने दावा किया था कि रूसी विमान मॉस्को की ओर बढ़ रहे उनके सैनिकों पर रॉकेट से हमला कर रहे थे और बम…

Read More

कर्नाटक में जैन मुनि आचार्य श्री कामकुमारा नंदी महाराज की हत्या के बाद भाजपा ने सीबीआई जांच की मांग की है। जिसपर कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने जैन मुनि की हत्या पर बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा, ‘कानूनी कार्रवाई एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। इसमें भेदभाव का कोई सवाल ही नहीं है। इस घटना के बाद शिकायत मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई थी। हुबली में जैन मुनि अनशन पर बैठे हैं। मैंने उनसे कल बात भी की थी।’ सीबीआई जांच की मांग पर जी परमेश्वर ने आश्वासन भी दिया है। उन्होंने…

Read More

विदेश मंत्री एस जयशंकर गुजरात की राज्यसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव को लेकर अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अहमदाबाद पहुंचे। वह आज नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा की गुजरात इकाई के महासचिव प्रदीप सिंह वाघेला ने कहा कि जयशंकर, जिनका कार्यकाल गुजरात के दो अन्य राज्यसभा सदस्यों के साथ 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है, सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने वाले हैं। 24 जुलाई को चुनाव होने हैं।

Read More

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार सुबह 4.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सुबह पांच बजकर 38 मिनट पर भूकंप आया। फिलहाल भूकंप से किसी तरह का नुकसान होने की खबर नहीं हैं। भूकंप का केंद्र डोडा क्षेत्र में जमीन से 10 किलोमीटर की गहरायी में स्थित था।

Read More

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रवक्ता डेरेक ओ’ब्रायन समेत छह उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। वही, उम्मीदवारों में डोला सेन, सुखेंदु शेखर राय, समीरुल इस्लाम, प्रकाश चिक बड़ाइक और साकेत गोखले शामिल हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने घोषणा की है कि गोवा, गुजरात और पश्चिम बंगाल में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 24 जुलाई को चुनाव होंगे। बताते चले कि बंगाल से उच्च सदन में तृणमूल कांग्रेस के सदस्य ओ ब्रायन, सेन, राय, सुष्मिता देव और शांता छेत्री का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।

Read More

सुप्रीम कोर्ट ने ईडी द्वारा जांच किये जा रहे धन शोधन मामले में चिकित्सा आधार पर दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन को दी गई अंतरिम जमानत की अवधि 24 जुलाई तक बढ़ा दी है। जस्टिस एएस बोपन्ना और एमएम सुंदरेश की पीठ ने सत्येन्द्र जैन की ओर से पेश अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी को मेडिकल रिपोर्ट अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ए वी राजू को सौंपने का निर्देश दिया। सुनवाई के दौरान सिंघवी ने कहा कि तीन अस्पतालों ने जैन के लिए सर्जरी की सिफारिश की है। शीर्ष अदालत ने 26 मई को जैन को चिकित्सा आधार पर छह सप्ताह के लिए…

Read More

चेक बाउंस के एक मामले में फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अभिनेत्री अमीषा पटेल अदालत के आदेश पर सोमवार को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हुई। उपस्थित होकर अमीषा पटेल के वकील ने कहा कि इनके खिलाफ लगाए गए चेक बाउंस के आरोप निराधार है। जो आरोप लगाया गया है वह गलत है। अमीषा पटेल अपने वकील के साथ कोर्ट में पहुंची अपनी बात रख कर वहां से निकल गई। न्यायिक दंडाधिकारी दिग्विजय नाथ शुक्ला की अदालत ने पिछली सुनवाई में अमीषा पटेल को व्यक्तिगत रुप से उपस्थित होकर अपनी बात रखने का निर्देश दिया था।…

Read More