राजधानी रांची में पुलिस की टीम शुक्रवार को लगभग आधा दर्जन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रही हैं। इसमें शैक्षणिक संस्थाएं भी शामिल हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर पैसे रखे जाने की सूचना पर रांची पुलिस टीम की कार्रवाई जारी हैं। दरअसल इन ठिकानों पर अवैध रुप से पैसे रखे जाने की सूचना मिली थी। जिसका उपयोग विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने की बात सामने आ रही हैं। वहीं, दूसरे फेज के लिए सिल्ली और खिजरी विधानसभा में 20 नवंबर को मतदान किये जाने हैं।
पैसे होने की जानकारी पर रांची पुलिस ने संज्ञान लिया हैं। जिसके आधार पर आज पुलिस टीम टाटीसिल्वे थाना के अंतर्गत शैक्षणिक संस्थानों में छापेमारी करने पहुंची हैं। इस बाबत पुलिस की टीम उषा मार्टिन, सरला बिरला स्कूल, अनगड़ा रिसोर्ट और भाजपा नेता प्रदीप वर्मा के शिक्षण संस्थानों समेत अन्य जगहों पर एक साथ छापेमारी कर रही हैं। दरअसल छापेमारी समाप्त होने के बाद ही स्थिती स्पष्ट हो सकेगा कि आखिर कितने पैसों को बरमद किया जा सका हैं।