ज्ञानवापी सर्वे के लिए आज का दिन अहम है। भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण (एएसआइ) की टीम द्वारा ज्ञानवापी परिसर में सर्वे शुरू हो गया है। ज्ञानवापी में सर्वे को देखते हुए जिले की पुलिस और प्रशासनिक महकमा हाई अलर्ट पर है। ज्ञानवापी परिसर के पास पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। इसके साथ ही वाराणसी में हाई अलर्ट है।
जुमे की नमाज के लिए एक घंटे रोका जाएगा सर्वे
ज्ञानवापी में जुमे की नमाज के लिए नमाजी दोपहर एक बजे से आना शुरू करेंगे। लगभग डेढ़ बजे से नमाज शुरू होगी। दो बजे नमाज पढ़ कर नमाजी बाहर निकल जाएंगे। इस दौरान लगभग एक घंटे तक सर्वे का काम बंद रहेगा।
टीम ने पूरे परिसर का नक्शा शीट पर उतारा : वाराणसी के बहुचर्चित ज्ञानवापी परिसर का सर्वे जारी है। टीम ने पूरे परिसर का नक्शा शीट पर उतार लिया है।
15 दिन में पूरा किया जा सकता है सर्वे
ज्ञानवापी परिसर में एएसआई की टीम सर्वे टोपोग्राफी से ही शुरू करेगी। पहले चरण में दो से तीन दिन तक पूरे परिसर का नक्शा तैयार किया जाएगा। उसके भौगोलिक ढांचे को समझा जाएगा। पांचवें दिन से रडार व कार्बन डेटिंग तकनीक के जरिये ज्ञानवापी के इतिहास की जानकारी जुटाने की प्रक्रिया शुरू होगी। ज्ञानवापी परिसर का सर्वे 15 दिन में पूरा किया जा सकता है।
ज्ञानवापी में ASI सर्वे जारी, नमाज पर एक घंटे रोका जाएगा सर्वे
Place your Ad here contact 9693388037
Next Article टी 20 में वेस्टइंडीज से हारा भारत