एक हजार करोड रुपए के अवैध खनन से जुड़े मामले में गिरफ्तार सुनील यादव को शनिवार को उसे साहिबगंज पुलिस ने ईडी कोर्ट में पेश किया। ईडी कोर्ट में पेशी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। कहा जा रहा है कि सुनील यादव के खिलाफ जारी वारंट के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। सुनील को शुक्रवार की रात पुलिस ने साहिबगंज से गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट निर्गत था। ईडी ने पूछताछ के लिए उसे बुलाया था लेकिन वह ईडी के समक्ष हाजिर नहीं हुआ था। इसके बाद कोर्ट ने पहले उसकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया, बाद में उसके घर की कुर्की का आदेश दिया था।
सुनील यादव साहिबगंज में अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा का सहयोगी है। उस पर गंगा नदी में नियम के खिलाफ स्टीमर चलाने और अवैध खनन से निकाले गए पत्थरों को दूसरे राज्यों में भेजने का आरोप है। मामले में सुनील के भाई दाहू यादव फरार चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका खारिज करते हुए उसे दो सप्ताह के भीतर मामले के जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने का आदेश है। सुप्रीम कोर्ट ने 16 अगस्त को याचिका खारिज की थी।