बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएसी ) ने 69वीं एकीकृत संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख घोषित कर दी है। आयोग ने मंगलवार देर शाम ऑनलाइन आवेदन की तारीख घोषित करते हुए स्पष्ट किया है कि सामान्य प्रशासन विभाग बिहार की ओर से विभिन्न विभागों में अलग-अलग सेवाओं व संवर्गों के लिए आई अधिसूचना के आधार पर वेतनमान लेवल 7 और 9 के लिए परीक्षा ली जाएगी। ऑनलाइन आवेदन 5 अगस्त 2023 तक लिए जाएंगे। बीपीएससी की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार 69वें संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा समतुल्य परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं।
किसी एक विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त होना जरुरी
बीपीएसपी ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के लिए मुख्य परीक्षा में वैकल्पिक विषय में के रूप से गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र अथवा श्रम एवं समाज कल्याण में से किसी एक विषय का चयन करना होगा। इसी तरह जिन्हें वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष परीक्षा में शामिल होना है, किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा उससे संबद्ध संस्थान से वाणिज्य, अर्थशास्त्र, गणित या फिर सांख्यिकी में से किसी एक विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त अनिवार्य किया गयाहै। बिहार लोक सेवा आयोग ने दो सारणी में पदों का विवरण दिया है। पहली सारणी में 235 पद हैं। जिनमें महिलाओं के लिए आरक्षित रिक्तियों की संख्या 73 है। दूसरी सारणी में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष और पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी कर कुल 111 पद हैं। जिसमें से 29 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।