आईआईटी में पढ़ चुके छात्रों और शिक्षाविदों ने विशेष ऐप बनाया है। जिसकी लॉन्चिंग विधिवत रूप से की गई। इसको सफल बनाने में सामाजिक संस्था अखिल भारतीय प्रतिभा उत्थान अभियान (एबीपीयूए) ने अहम योगदान किया। यह एक विशेष ऐपलॉन्च की है, जो जेईई की परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों को आईआईटी, एनआईटी व अन्य उच्च शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश की राह दिखाएगी। एबीपीयूए के सचिव शशांक चतुर्वेदी के अनुसार फैक्टऐप.इन के जरिए आईआईटी-जेईई में रैंक प्राप्त करने वाले सफल प्रतियोगी परामर्शदाता के साथ शंका निवारण सत्र के दौरान प्राप्त रैंक व आकांक्षाओं के अनुरूप तकनीकी कॉलेजों और संकायों के विकल्पों के विषय में मार्गदर्शन हासिल कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि शुरुआत में यह एप देश के सभी आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और जीएफटीआई में प्रवेश के लिए मार्गदर्शन करेगी। अगले चरण में सभी विद्यालयों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से सम्बंधित मार्गदर्शन उपलब्ध करवाया जाएगा। आगामी दो से तीन वर्षों में इसके जरिए नीट, सीयूईटी, सीएलएट, यूपीएससी तथा सभी बोधगम्य विषयों से सम्बंधित परामर्श देने के प्रयास भी किए जाएंगे।