फिल्म “आदिपुरुष” विवाद पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कहा कि किसी को भी लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है । फिल्मी लेखक और निर्देशक हंगामे के बाद कुछ बदलाव करने के लिए तैयार हो गए हैं। रामायण पर आधारित ओम राउत निर्देशित फिल्म “आदिपुरुष” के संवाद, खराब वीएफएक्स और कुछ पात्रों के विवादास्पद चित्रण के कारण विरोध किया जा रहा है। विवादास्पद फिल्म पर केंद्र सरकार का रुख पूछे जाने पर ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘किसी को भी दूसरों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है। सीबीएफसी (केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड) ने इस मुद्दे पर फैसला लिया है। यह उनका काम है। वही, अनुराग ठाकुर ने सीबीएफसी फैसले के बारे में विस्तार से नहीं बताया। मंत्री ने कहा कि फिल्म लेखक और निर्देशक ने भी कहा है कि वे (विवाद के बाद) जरूरी बदलाव करेंगे।