भारतीय क्रिकेट के पूर्व बल्लेबाज सह कोच अंशुमान गायकवाड़ का गुरुवार को निधन हो गया। उन्होंने 71 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया हैं। अंशुमान गायकवाड़ ने एक जुलाई को अपने जीवन की आखिरी सांस वडोदरा में ली हैं।
दरअसल अंशुमान गायकवाड़ को ब्लड कैंसर था। वह जिदगी और मौत के बीच जद्दोजहद कर रहे थे। अंशुमान के इस बीमारी का इलाज पहले इलाज लंदन में किया जा रहा था। जिसके बाद उन्हें भारत लाया गया। जहां गुजरात के वडोदरा के एक अस्पताल में अंशुमान गायकवाड़ को भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनका निधन 31 जुलाई की देर रात इसी अस्पताल में हो गयी।
भारतीय टीम को अंशुमान गायकवाड़ ने साल 1975 से 1987 के बीच बल्लेबाजी में अपनी सेवा दी। इस दौरान उन्होंने 40 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले। उन्होंने भारतीय टीम के चयनकर्ता की जिम्मवारी भी निभायी। जिसके बाद वे राष्ट्रीय टीम के कोच भी रहे थे।
1983 विश्व कप के विजेता कप्तान कपिल देव समेत अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने हाल ही में उनके बीमार होने की खबर सुनने के बाद बीसीसीआई से मदद के लिए आग्रह किया था। जिसके बाद में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने उनके इलाज के लिए लिए करोड़ रुपये की घोषणा की थी।
पीएम ने किया ट्वीट
पीएम नरेंद्र मोदी ने अंशुमान गायकवाड़ के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया हैं। उन्होंने उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। पीएम ने एक्स पर लिखा हैं कि श्री अंशुमन गायकवाड़ जी को क्रिकेट में उनके योगदान के लिए याद किया जायेगा। वे एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी और उत्कृष्ट कोच थे। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना.. ओम शांति….