विश्व कप 2023 भारत में 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। इसकी तैयरी को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक खास पहल की है। इसके तहत बोर्ड की ओर से भारत के आइकंस को स्पेशल टिकट देने की कवायत की जा रही है। जिसका नाम गोल्डन टिकट फॉर इंडिया आइकंस रखा गया है। इस क्रम में सबसे पहला गोल्डन टिकट बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और अब महान किक्रेटर सचिन तेंदुलकर को भी यह टिकट दिया गया है। इस बाबत बीसीसीआई ने एक्स पर एक पोस्ट साझा की है। जिसमें किक्रेट के महान खिलाड़ी सचिन के साथ जय शाह की फोटो है। इस दौरान जय शाह सचिन को गोल्डन टिकट देते नजर आ रहे है। बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा है कि देश और क्रिकेट के लिए खास पल है। बीसीसीआई ने जिक्र करते हुए कहा कि जय शाह ने भारत रत्न सचिन तेंदुलकर को गोल्डन टिकट फॉर इंडिया आइकंस प्रोग्राम के तहत गोल्डन टिकट दिया है। बाताते चले कि विश्व कप का यह मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में शुरु होगा। वहीं टूर्नामेंट का अहम मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद स्टेडियाम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को आयोजित होगे। जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने इससे पहले अमिताभ बच्चन को भी गोल्डन टिकट दिया था। विश्व कप 2023 का पहला मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वही, टीम इंडिया का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ है।