गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में दिल्ली सेवा विधेयक पेश किया। दिल्ली सेवा विधेयक सदन में पेश होने पर उसपर चर्चा हुई। वहीं बिल पर बहस करते हुए कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि दिल्ली में भय का माहौल बनाने की कोशिश हो रही है। सिंघवी ने कहा कि दिल्ली में सुपर सीएम बनाने की कोशिश की जा रही है। सिंघवी ने कहा कि दिल्ली सेवा बिल संविधान के खिलाफ है।
मालूम हो कि मई में केंद्र ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) अध्यादेश, 2023 जारी किया था जिससे सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले का कोई प्रभाव नहीं रहेगा जिसमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र प्रशासन में ‘‘सेवाओं” का नियंत्रण दिल्ली सरकार को दिया गया था।
Place your Ad here contact 9693388037