झारखंड को दो नये एयरपोर्ट का तौफा जल्द मिलने वाले है। यानी बोकारो और दुमका में जल्द ही हवाई सेवा शुरू होगी। इन दो जिलों के एयरपोर्ट निर्माण के काम पूरे किए जा चुके है। वही, बोकारो एयरपोर्ट में विमान आवागमन को लेकर बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन को डीजीसीए से लाइसेंस के लिए आवेदन करने को कहा गया है। जिसके बाद यात्रियों को हवाई सेवा की सुविधा मिलने लगेगी। वहीं दुमका एयरपोर्ट परिचालन के लिए झारखंड सरकार को पत्र लिख कर डीजीसीए से लाइसेंस लेने के लिए आवेदन करने को कहा गया है। एयरपोर्ट निदेशक केएल अग्रवाल ने बताया कि बोकारो के साथ दुमका से भी उड़ान शुरू हो जायेगी। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) पेपर वर्क कर रही है। बोकारो एयरपोर्ट पर एटीआर-72 विमान और दुमका एयरपोर्ट पर 90 सीटर विमान की आवागमन की सुविधा है। देश में अन्य जगहों के साथ बोकारो और दुमका में परिचालन शुरू करना है। इस बाबत नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से भी निर्देश प्राप्त हुए है।