एयरलाइंस कंपनी इंडिगो के बाद टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने भी 470 नए विमानों को खरीदने के लिए एयरबस-बोइंग के साथ करार किया है। एयर इंडिया ने पेरिस में चल रहे एयर शो के दौरान सौदे पर हस्ताक्षर किये है। मौके पर टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि इस ऐतिहासिक कदम से लंबी अवधि में एयर इंडिया के ग्रोथ के साथ सफलता को आगे बढ़ाने में मदद करेगी। हमें यकीन है कि इस साझेदारी के जरिए आधुनिक एविएशन को दुनिया को दिखा सकेंगी। इसी वर्ष फरवरी में एयर इंडिया ने विस्तार योजना को आगे बढ़ाते हुये 470 विमानों को खरीदने का ऐलान किया था। एयर इंडिया 250 विमान एयरबस से और 220 विमान बोइंग खरीदने जा रही है। एयर इंडिया ने 140 A320neo और 70 A321neo एयरक्रॉफ्ट करने के लिए करार किया है। इसके अलावा 34 A350-100 और छह A350-900 वाइड-बॉडी जेट्स शामिल है।
Place your Ad here contact 9693388037