रांची रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों को लेकर इस प्रोजेक्ट में काम करने वाली एजेंसी ने प्रेजेंटेशन दिया। इसमें अब तक हुए विकास कार्य से जुड़ी जानकारियां को साझा कर पुनर्विकास कार्यों के हर वो पहलु को रखी, जो इस कार्यों से जुड़ा हुआ है। भविष्य की योजनाओं को बताते हुए कहा कि मूल रूप से रेलवे स्टेशन का पूरा विकास दो क्षेत्रों में बांटकर गया है। नॉर्थ और साउथ एरिया को लेकर स्टेशन का पुनर्विकास होगा।
प्रथम चरण में साउथ एरिया में कार्य चल रहा है। इसके पूरे होने के बाद ही नॉर्थ एरिया का काम शुरू किया जाएगा। इस कार्य को 2025 मई तक पूरी कर ली जाएगी। वही, साउथ एरिया कार्य जून 2024 तक पूर्ण होने की बात कही गयी। एजेंसी से जुड़े लोगों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि ऐसी व्यवस्था की जा रही है, जिससे सिर्फ यात्री ही स्टेशन परिसर के अंदर तक जा सकेगे। टेंपो, टैक्सी और निजी वाहनों के लिए अलग लेन की व्यवस्था रहेगी। मौक पर सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, मंडल रेल प्रबंधक जसमीत सिंह बिंद्रा, डीसीएम निशांत कुमार समेत अन्य रेलवे अधिकारी समेत प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।
पुराना भवन होगा धवस्त, दो मंजिला की नींव रखेगे
पुराने भवन को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया जाएगा। नया स्टेशन दो मंजिला होगा। जिसमें प्लाजा एरिया, ड्रॉप पिकअप सेंटर, पर्याप्त कमर्शियल स्पेस, दोनों तरफ 100 कमरों के रिटायरिंग रूम, लगभग 2500 लोगों के बैठने की व्यवस्था समेत अन्य सुविधाएं रहेगी। इसके साथ ही छोटे बच्चों के लिए प्लेयिंग एरिया और महिलाओं के लिए फीडिंग एरिया भी बनाया जाना है। इसके अतिरिक्त बेहतर पार्किंग के साथ ही दोनों क्षेत्रों में फर्स्ट एड की सुविधा भी होगी। नई रेलवे स्टेशन में 30 प्रतिशत बिजली का उपयोग सौर ऊर्जा से किया जाएगा। इसके साथ ही यात्रियों के सुविधा के लिए 17 लिफ्ट और 19 एस्केलेटर भी लगाए जाएंगे।