कचहरी के सब-रजिस्ट्री ऑफिस में 100 डीड की रजिस्ट्री कराने का अपॉइंटमेंट ले लिया था। लेकिन सिर्फ 10 डीड की रजिस्ट्री हो सकी। इस कार्यालय में दोपहर 12 बजे के बाद सर्वर काफी धीमा रहने के कारण आज भी रजिस्ट्री कार्य बाधित रहा। जबकि हिनू के सब रजिस्ट्री कार्यालय में 115 में से 29 डीड की रजिस्ट्री हो सकी।जमीन व फ्लैट की खरीद-बिक्री करनेवालों को शुक्रवार को फिर एक बार सर्वर स्लो की समस्या से झेलनी पड़ी। सब-रजिस्ट्री कार्यालयों का सर्वर पूरी तरीके से काम नहीं कर रहा था। एक डीड की रजिस्ट्री कराने में घंटों लग रहे था। जिसकी वजह से केवल 10 से 15 फीसदी लोगों ही अपने डीड की रजिस्ट्री कराने में सफल हो सके। सर्वर स्लो रहने के कारण पदाधिकारी से लेकर रजिस्ट्री कर्मचारी भी दिन भर परेशान रहे। वही वे सर्वर दुरुस्त का इंतजार करते रहे। जिसके बाद रजिस्ट्री नहीं होने की वजह से देर शाम मायूसी के साथ वहां से वापस निकले। बातते चले कि एक जुलाई से पांच जुलाई तक प्रदेश के 42 सब-रजिस्ट्री ऑफिस की लिंक पूरी तरह से फेल रही। छह जुलाई को लिंक आने पर कार्य शुरु हुआ। वही, सात जुलाई को सर्वर स्लो होनी की वजह से लोगों अधिक परेशान रहे।