ईडी ने झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को समन जारी कर दिया है। जिसमें मंत्री आलमगीर आलम को एयरपोर्ट रोड़ स्थित ईडी कार्यालय में 14 मई को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। दरअसल ईडी ने मंत्री के आप्त सचिव संजीव लाल के नौकर जहांगीर के घर से 35.23 करोड़ नगद बरामद किया था। जिसके बाद कैश बरामदगी मामले में आप्त सचिव संजीव लाल और नौकर जहांगीर दोनो को 7 मई को गिरफ्तार कर लिया था। अब ईडी इन दोनों को छह दिनों की रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है।
वहीं, ईडी ने पूछताछ में मिले इनपुट्स के आधार पर रविवार को मंत्री आलमगीर आलम को इस मामले में नोटिस जारी किया है। यह मामला टेंडर मैनेज और कमीशनखोरी का है। इसलिए ईडी यह भी पता कर रही है कि अखिर कमीशन का हिस्सा कहां-कहां जाता था। मंत्री आलमगीर आलम के अलावे ईडी ग्रामीण विकास विभाग के भ्रष्टाचार में संलिप्त अभियंताओं को भी समन जारी करने की तैयारी कर रही है। ईडी की लगातार संजीव लाल और उनके नौकर से पूछताछ के बाद कई अहम जानकारी हाथ लगी है। वहीं, जल्द ही ईडी इस मामले में पूछताछ के आधार पर बड़ा खुलासा कर सकती हैं।