रिम्स के छात्रों को हॉस्टल लौटने की अनुमति प्रबंधन ने दे दी है। अब इयरवाइज छात्रों को एंट्री मिलेगी। वही, सात अगस्त को 2019 बैच के छात्र प्रवेश कर गए है। जिसके बाद अब नौ अगस्त को 2020 बैच, 12 अगस्त को 2021 बैच और 14 अगस्त को 2022 बैच के छात्रों को हॉस्टल में प्रवेश की अनुमति मिली है। बताते चले छात्रों को 17 दिन बाद वापस से हॉस्टल में रहने की अनुमति मिली है। रिम्स प्रबंधन की तरफ से जनसंपर्क अधिकारी डॉ राजीव रंजन ने कहा कि छात्रों को हॉस्टल में फिर से प्रवेश कराने के मामले में इस बार शर्तें रखी गई हैं। इसमें ये ध्यान रखा गया है कि सबसे पहले वैसे छात्रों को प्रवेश कराया जाएगा, जो झारखंड राज्य से बाहर निवास करते हैं। उसके बाद वैसे छात्र, जो रांची जिले से बाहर रह रहे हैं। इन दोनों तरह के छात्रों को शिफ्ट कराने के बाद फिर वैसे छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो रिम्स क्षेत्र से छह किलोमीटर दूर रह रहे हैं।