बीपीएससी टीचर परीक्षा में धांधली की खबर आने बाद से ही प्रशासन सख्त हो गयी है। दरअसल बिहार में बीपीएससी टीचर की परीक्षा हो रही है। इस बीच पारीक्षा में धांधली की खबर आने पर छात्रों से पूछताछ की जा रही है। परीक्षा शुरू हो गई है लेकिन ये छात्र सेंटर तक नहीं पहुंच पाए हैं। इन सभी छात्रों को सुबह से ही पकड़ा गया है। जिसके बाद बरही थाने में सभी को रोक लिया गया। जानकारी के अनुसार हजारीबाग के बरही में दो बसों को रोका गया है। जिसमें लगभग एक सौ से अधिक परीक्षा देने वाले छात्र सवार थे। यह बस बिहार जा रही थी। जिसको झारखंड के हजारीबाग स्थित बरही में रोका दिया गया। यह कार्रवाई मिली सूचना के आधार पर किया जा रहा है। जिसके अनुसार कहा जा रहा है कि परीक्षा से पहले पकड़ाए छात्रों को प्रश्न पत्र रटवाने के लिए ले जाया जा रहा था। दो बसों में सवार कर के सभी छात्र यानी बीपीएससी टीचर की परीक्षा देने जा रहे थे। अबतक अधिकारिक तौर से इस बाबत कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है।