आदित्य ठाकरे ने सीएम एकनाथ शिंदे के संबंध में बड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि सीएम को शिंदे को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि इससे संकेत मिलता है कि अजित पवार और राकांपा के आठ अन्य विधायकों के उनके एक साल पुराने राज्य मंत्रिमंडल में शामिल होने से सीएम की कुर्सी खतरे में पड़ सकती है। आदित्य ठाकरे ने मीडिया से कहा कि मैंने सुना है कि मुख्यमंत्री (शिंदे) को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है। इसमें और कुछ बदलाव हो सकते है। वही, शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने दावा किया किअजित पवार और राकांपा के अन्य नेताओं के सरकार में शामिल होने के बाद शिंदे खेमे के 17 से 18 विधायको ने हमसे संपर्क किया है। हालांकि मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि उनकी पद छोड़ने की कोई योजना नहीं है। राकांपा के बागियों के मसले पर शिवसेना में कोई विद्रोह नहीं है।