ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजेपी लीड कर रही है। अबतक के रुझानों के अनुसार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ओडिशा में बीजेपी बहुमत की ओर अग्रसर है। ओडिशा की सत्ता में 24 साल बाद बड़ा फेरबदल होता दिख रहा है। लोकसभा के साथ ओडिशा में 147 सीट वाले विधानसभा का चुनाव कराया गया था। जिसकी मतगणना की जा रही है। अबतक मिले रुझान के मुताबिक बीजेपी ने 74 सीटों पर बढ़त बना ली है।
वहीं बीजू जनता दल ने 57 सीटों पर बढ़त बनाये हुए हैं। वहीं, कांग्रेस के 14 प्रत्याशी जीत की ओर बढ़ रहे है। इसके साथ ही सीपीआईएम एक सीट और निर्दलीय उम्मीदवार ने एक सीट पर बढ़त बनायी हुयी है। दरअसल ओडिशा विधानसभा चुनाव में मिले जनादेश से बीजेपी कार्यकर्ता उत्साहित है। अगर बहुमत का आकड़ा छू लेती है, तो पहली बार ओडिशा में बीजेपी सरकार बनायेगी। बता दें कि नवीन पटनायक यानी बीजू जनता दल पहले बीजेपी के सहयोगी हुआ करते थे। जिसके बाद 2009 में बीजू जनता दल और एनडीए की राहें अगल हो गयी। इसके बाद से ओडिशा में बीजू जनता दल अकेले अपने दम पर ही सरकार चला रहे हैं।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in