डीवीसी के बोकारो थर्मल प्लांट परिसर में पैर फिसलने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक मजदूर की पहचान सप्लाई मजदूर रामनरेश सिंह के तौर पर हुई है। मृतक सीएचपी प्लांट के डोजर सेक्शन में काम करता था। मजदूर के मौत की खबर सुनने के बाद परिजन हंगामा करने लगे। उनका कहना था कि नौकरी और मुआवजा दिया जाए। घटना स्थल पर मौजूद मजदूरों के अनुसार रामनरेश सिंह पहली पाली में ड्यूटी करने पहुंचे थे। इसी दौरान सीएचपी के पास रास्ते में वह फिसलकर गिर गए। कुछ देर बाद वहां काम करने वाले अन्य मजदूरों की नजर उस पर पड़ी। जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी प्रबंधन, यूनियन समेत अन्य लोगों को दी। जिसके बाद अनन-फनन में रामनरेश सिंह की जांच की गई। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
इस बात की जानकारी मिलने के बाद यूनियन के नेता घटना स्थल पर पहुंचे। जिसके बाद यूनियन के प्रतिनिधि और उनके परिजों ने मृतक के शव को प्लांट में रख कर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान घटना स्थल पर सभी मृतक रामनरेश सिंह के आश्रित को नौकरी समेत अन्य मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। इस मामले को सुलझाने के लिए प्रबंधन और यूनियन प्रतिनिधियों के बीच वार्ता की जा रही है। जिसका अबतक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर प्लांट प्रबंधन के खिलाफ धरना पर बैठे हुए हैं।