भारतीय डाक मेघालय, सिक्किम, त्रिपुरा और मणिपुर राज्यों के लिए ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) शाखा पोस्टमास्टर (BPM)/सहायक शाखा पोस्टमास्टर (ABPM) डाक सेवक के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को फिर से शुरू करने जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भारतीय डाक की इस भर्ती के लिए पंजीकरण लिंक 16 जून से उपलब्ध होगा । आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 23 जून 2023 तक है। उम्मीदवार 24 से 26 जून तक अपने आवेदनों को संपादित कर सकेंगे। 11 जून तक आवेदन जमा करने वाले उम्मीदवार 24 से 26 जून तक अपने आवेदन में संशोधन भी करा सकते हैं। भारतीय डाक की इस भर्ती के तहत ग्रामीण डाक सेवक (GDS) शाखा पोस्टमास्टर (BPM) सहायक शाखा पोस्टमास्टर (ABPM) डाक सेवक (DS) के पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
आयु-सीमा
भर्ती के लिए आयु सीमा 18-40 वर्ष है, जिसकी गणना 11 जून, 2023 के मुताबिक की जाएगी। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट सरकारी नियमों के अनुसार प्रदान की जाएगी।