भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार में मुफ्त अपडेट की समयसीमा और तीन महीनों के लिए बढ़ा दी है। अब 14 सितंबर की बजाय 14 दिसंबर तक आधार अपडेट किया जा सकेगा। यूआईडीएआई की ओर से 6 सितंबर, 2023 को जारी एक कार्यालय ज्ञापन के अनुसार लोगों से मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया के आधार पर यह सुविधा और तीन महीनों के लिए यानी 15 सितंबर से से 14 दिसंबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। मुफ्त में आधार कार्ड के डिटेल्स अपडेट की सुविधा 14 दिसंबर तक https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर माय आधार पोर्टल के माध्यम से मुफ्त में जारी रहेगी। यूआईडीएआई 10 साल से पहले के आधार धारकों से नवीनतम जानकारी के साथ विवरण अपडेट करने का भी आग्रह कर रहा है।
Place your Ad here contact 9693388037