विश्वप्रसिद्ध महाबोधि मंदिर परिसर में शुक्रवार फायरिंग में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। जिसके बाद धर्मस्थल को खाली कराते हुए प्रवेश पर रोक लगा दी गई। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। वही, पुलिस टीम मंदिर परिसर से लेकर आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गयी है। जानकारी के अनुसार यह घटना तब घटी जब बिहार स्वाभिमान बटालियन के जवान अमरजीत कुमार यादव (43) दोपहर ड्यूटी पर जा रहे थे। जिस रोड से वह जा रहे थे, वहां पत्थर पर फिसलन थी। जिसकी वजह से उनका पैर फिसल गया और उनके हाथ में मौजूद कार्बाइन का ट्रिगर दब गया। अचानक तीन गोली चल गई। इसमें एक गोली अमरजीत कुमार यादव के सीने में भी लगी। गोली लगते ही सत्येंद्र बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। जिसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। वही, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो देखा कि जवान की लाश जमीन पर पड़ी थी।