इनकम टैक्स ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, पुख्ता सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश के आगरा में जूता कारोबारियों हरमिलाप ट्रेडर्स के मालिक रामनाथ डंग के तीन फर्म पर छापेमारी की जा रही है। यह छापेमारी शनिवार को शुरु हुई, जो रविवार को भी जारी है। हींग की मंडी में हरमिलाप ट्रेडर्स के ठिकाने से 500 के नोट में अब तक 60 करोड़ की बरामदगी हो चुकी है। जूते के व्यापारियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी से व्यपारियों में हड़कंप मचा हुआ है। सर्च ऑपरेशन में आगरा, कानपुर, लखनऊ इन तीन जिलों में 12 टीमें एक साथ काम कर रही हैं। जिसके बाद रकम बड़ी होने की वजह से आयकर विभाग ने बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों को कैश गिनने की जिम्मेदारी सौंपी हैं।
कैश में करता है धंधा का खेल
आईटी और जीएसटी विभाग से बचने के लिए हरमिलाप ट्रेडर्स कैश में धंधा करता है। जिस वजह से इतने दिनों तक यह शक के दायरे में नहीं आया था। सूत्रों के अनुसार हरमिलाप ट्रेडर्स कारोबारियों को पर्ची (माल सप्लाई के बाद नगदी की रसीद) पर कैश रुपया देने का काम करता था। जिसमें उसका तगड़ा कमीशन रहता था। जैसे किसी कारोबारी को कोई कंपनी माल लेकर भुगतान के लिए एक पर्ची देते थे, उससे अधिकतम तीन महीने का समय लिया जाता था। जिसके बाद कारोबारी को रुपये की जरुरत पड़ने पर वापस रकम दे दिया जाता था। यह पूरा खेल व्यापार करने वाले लोगों के बीच संयोजित ढंग से किया जाता है।
फर्मों पर चल रहा रेड
फिलहाल कारोबारी के तीन फर्मों पर रेड चल रहा है। इसके साथ ही आईटी की टीमों के अधिकारी घरों पर पर भी छापामारी कर तलाशी ले रही है। विभागीय सूत्रों की मानें तो ये सभी संदिग्ध फर्में में नगद का कारोबार किया जाया था। जिसको लेकर इन फर्मों पर सर्च में अभियान चलाया गया। जहां करोड़ो की नगदी बरामद हुई है। वहीं, हींग की मंडी में छोटी सी दुकान चलाने वाला रामनाथ डंग ने हाल ही में शाहगंज में करोड़ों रुपये की आलीशान कोठी खरीदी है।