हरियाणा के नूंह में सोमवार को हुई दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। वही, नूंह में आज भी कर्फ्यू जारी है। उपद्रव की घटना के मद्देनजर जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार ने प्रभावित क्षेत्रों में धारा 144 लगाया है। इन सब घटना को देखते हुए प्रशासन ने पांच अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद है। हालांकि दो दिनों से पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती के बीच नूंह में शांति है। जिसके बाद यहां (नूंह) में बुधवार को कर्फ्यू में दोपहर तीन से पांच बजे तक ढील दी गई। लेकिन गुरुग्राम, फरीदाबाद और रेवाड़ी में हिंसा की छिटपुट घटनाएं जारी हैं। नूंह हिंसा में अब तक 41 एफआइआर दर्ज की जा चुकी हैं। 116 आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं। 90 अन्य संदिग्ध अभी पुलिस की हिरासत में हैं। इधर, तावडू कच्चे बाजार व पंजाबी मोहल्ले स्थित प्राचीन धार्मिक स्थलों पर भीड़ ने आगजनी का प्रयास किया। घटना देर रात हुई है। रात को ही एडीजीपी ममता सिंह, एसपी वरुण सिंगला, नरेंद्र बिजारणिया मौके पर पहुंचे।
दिल्ली में हाई अलर्ट पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द
नूंह में हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस भी अलर्ट है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। संवेदनशील इलाकों में विशेष सुरक्षा बरती जा रही है। इन इलाकों में अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। इसके अलावा पुलिसकर्मियों की छुट्टिया रद्द कर दी गईं।
नूंह हिंसा को लेकर अमेरिका ने जारी किया बयान
इस बीच, अमेरिका के विदेश विभाग ने शांति का आह्वान और पार्टियों को हिंसा से दूरी बनने का आग्रह किया। अमेरिकी प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि हमेशा की तरह हम अब भी शांति बनाए रखने की अपील करते हैं। मिलर ने कहा कि हमें इस बारे में नहीं पता था। जिसके बाद दूतावास से संपर्क किया।