राज्य सरकार ने झारखंड शिक्षा सेवा के अफसरों की पोस्टिंग कर दी है। इनमें से कई को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। इसका आदेश स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने मंगलवार की रात जारी कर दी। जिसके अनुसार पदस्थापन की प्रतीक्षा में रही नीरजा कुजूर को उप निदेशक को माध्यमिक शिक्षा के पद पर अगले आदेश तक के लिए अपने ही वेतनमान में पदस्थापित किया गया है। क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक अलका जायसवाल को दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल अपने कार्यों के अतिरिक्त उप निदेशक प्राथमिक शिक्षा के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी। उप निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) सचिदानन्द द्विवेन्दु तिग्गा को स्थानांतरित करते हुए झारखंड अधिविधि परिषद् के सचिव के पद पर अगले आदेश तक अपने ही वेतनमान में पदस्थापित किया गया है। वही, अतिरिक्त प्रभार- लोहरदगा जिला शिक्षा पदाधिकारी दास सुनंदा चन्द्रमौलेश्वर (क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, बेड़ों, रांची) 1 अगस्त, 2023 से 30 सितंबर, 2024 तक असाधारण अवकाश में चली गई है। जिसके वजह से उस अवधि के लिए परूपा पॉल चौधरी (जिला शिक्षा अधीक्षक, लोहरदगा) अपने कार्यों के अतिरिक्त लोहरदगा जिला शिक्षा पदाधिकारी के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी।