झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को 11 बजे से शुरू हो गया। सोमवार को सरकार 11,988 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया गया था। अब इस अनुपूरक बजट पर सदन में हंगामे के बीच चर्चा हो रही है। इससे पूर्व विपक्ष द्वारा 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति मामले में हंगामा हुआ। सुखाड़, नियोजन नीति, विधि व्यवस्था और अन्य विषयों के साथ भाजपा विधायकों ने सदन के बाहर नारेबाजी की। बताते चले कि सोमवार को सदन की कार्यवाही की शुरुआत के साथ ही विपक्ष के विधायक हंगामा करने लगे थे। भाजपा विधायक वेल में जाकर बैठ गए। बार-बार स्पीकर के समझाने के बाद भी वो नहीं माने थे। हालांकि हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही जारी रही। शून्यकाल और ध्यानाकर्षण की सूचनाएं ली गईं। हंगामे के बीच ही मंत्री रामेश्वर उरांव ने वित्तीय वर्ष 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट पेश कर दिया। यह अनुपूरक बजट 11,988 करोड़ रुपये का है, जिस पर चर्चा की जा रही है।