पाकिस्तान के खैबर पख्तूनखवा प्रांत के बाजौर में रविवार को एक भीषण धमाका हुआ। इस धमाके में 35 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। मीडिया के मुताबिक, धमाके की वजह से अबतक 35 लोगों की मौत हो गई है। अभी इसके और भी ज्यादा बढ़ने की आशंका है। जानकारी के मुताबिक, यह धमाका जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (JUI-F) के राजनीतिक कार्यकर्ताओं की सभा में हुआ। हालांकि, अभी तक धमाके की किसी भी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। धमाके में मारे गए लोगों में एक स्थानीय जेयूआई-एफ नेता भी शामिल है। जेयूआई-एफ अधिकारी की पहचान तहसील खार के अमीर जियाउल्लाह जान के रूप में हुई है। धमाका कार्यक्रम स्थल के भीतर हुआ। ऐसे में इलाके में घेराबंदी की गई है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक यह पता नहीं लगाया है कि धमाका किन कारणों की वजह से हुआ।
Place your Ad here contact 9693388037