मणिपुर हिंसा के बीच हाल ही वायरल हुए एक वीडियो के मामले में गृह मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है। इस मामले को संज्ञान लेने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी जांच अब सीबीआई को सौंप दिया है। वही, केंद्र भी सुप्रीम कोर्ट में इस संबंध में हलफनामा दाखिल करेगी। जिसमें वायरल वीडियो मामले की सुनवाई मणिपुर से बाहर कराने का अनुरोध किया जाएगा। इस बीच, सरकारी सूत्रों के हवाले से यह भी बात सामने आयी है कि जिस मोबाइल से वह वायरल वीडियो शूट किया गया था। उसे भी बरामद और वीडियो शूट करने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वही, केंद्र सरकार ने कुकी और मैतेई समुदायों के सदस्यों के साथ बातचीत जारी है। प्रत्येक समुदाय के साथ छह दौर की बातचीत हुई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय लगातार मैतेई और कुकी समुदाय के लोगों के संपर्क में है। वही, राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए बातचीत अंतिम चरण में है। बताते चले कि राज्य में तीन महीने तक चली जातीय हिंसा में लगभग 150 लोगों की मौत हो चुकी है। मणिपुर में कानून-व्यवस्था की स्थिति पहले से अपेक्षाकृत बेहतर है। लेकिन सामान्य होने में और कुछ वक्त लगेगा।