आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम श्रृंखला के तहत मौलाना मज़हरुल हक़ अरबी-फ़ारसी विश्वविद्यालय के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग द्वारा आजादी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसमें कई प्रतियोगताओं आयोजित होगे। इन प्रतियोगिता में निबंध लेखन, क्विज, पोस्टर और चित्रकला शामिल है। इनकी थीम आजादी का अमृत महोत्सव रखा गया है। इसके बारे में बात करते हुए विभाग के प्रभारी विभाग अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता बिहार के सभी विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए खुला हैं। जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को आज़ादी महोत्सव से जोड़कर उनकी रचनात्मकता को उजागर करना है। कार्यक्रम के आयोजक डॉ रणजीत ने बताया कि नई पीढ़ी को आजादी के आंदोलन से जोड़ने का एक प्रयास है। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ निखिल ने बताया कि इसमें प्रतिभागियों कीओर से 12 अगस्त तक प्रविष्टि जमा की जा सकेगी। जिसके बाद पुरस्कार वितरण 15 अगस्त को होगा। निबंध के लिए शीर्षक आजादी के इतने सालों में कहां से चलकर कहां पहुंचे हम? को रखा गया है। इस विषय पर हिन्दी, अंग्रेजी और उर्दू में 5000 शब्द सीमा के साथ निबंध लेखन किया जा सकता है। चित्रकारी और पोस्टर विषय पर आजादी और क्विज़ में भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन पर आधारित 50 प्रश्न होंगे।