प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले के तहत देश के 70 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। जिनमें रांची के 200 युवाओं को रोजगार मिला है। सीसीएल दरभंगा हाउस में आयोजित रोजगार मेले में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, रांची विधायक सीपी सिंह, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, सेंट्रल जीएसटी के प्रिंसिपल सरदार वल्लभ समेत अन्य उपस्थित थे। सभी ने पीएम के संबोधन को वर्चुअल माध्यम से सुना।
इन विभागों में होंगी भर्तियां
युवा राजस्व विभाग, वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, जल संसाधन विभाग, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग और गृह मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, रेल मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों व विभागों में सरकार में शामिल हैं।
केंद्र सरकार के रोजगार मेले में रांची के 200 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र
Place your Ad here contact 9693388037
Previous Articleपीएम मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को तत्काल हटाकर पूर्वोत्तर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाए : आभा सिन्हा
Next Article चतरा का माहौल बिगाड़ने की कोशिश