भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन के भारत ने अपनी पहली पारी में विराट कोहली के शानदार शतक और जडेजा व आर अश्विन के अर्धशतक के बदौलत 438 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 86 रन बना लिए हैं। कप्तान क्रेग ब्रेथवेट और किर्क मैकेंजी नाबाद हैं। वेस्टइंडीज को एकमात्र झटका तेज नारायण चंद्रपॉल के रूप में लगा। वह 33 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जडेजा ने अश्विन के हाथों कैच कराया।
शुक्रवार को भारत ने चार विकेट पर 288 रन से आगे खेलना शुरू किया। विराट कोहली ने अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक लगाकर इसे खास बनाया। उनके टेस्ट करियर का यह 29वां शतक रहा। उन्होंने शतक के मामले में सर डॉन ब्रैडमैन 29 शतक की बराबरी की। वहीं, उनके करियर का 76वां शतक रहा। जडेजा ने भी टेस्ट करियर का 19वां अर्धशतक लगाया। कोहली दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। आउट होने से पहले उन्होंने 206 गेंदों में 11 चौके की मदद से 121 रन की पारी खेली। वहीं, जडेजा 152 गेंदों में पांच चौके की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए। ईशान किशन कुछ खास नहीं कर सके और 25 रन बनाकर आउट हुए। जयदेव उनादकट सात रन बनाकर आउट हुए। वहीं, अश्विन ने टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक लगाया। वह 78 गेंदों में आठ चौके की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद सिराज खाता खोले बिना आउट हुए। वेस्टइंडीज की ओर से रोच और वारिकन के अलावा जेसन होल्डर ने दो विकेट लिए। वहीं, शैनन गैब्रियल को एक विकेट मिला।
दूसरा टेस्ट : कोहली के शतक से दूसरे दिन भारत ने पहली पारी में बनाए 438 रन
Place your Ad here contact 9693388037
Previous Articleरोजगार मेला: पीएम मोदी ने 70 हजार युवाओं को दी नौकरी