सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी कोरिया ओपन 2023 में गुरुवार को चीन के झोउ हाडोंग और हे जिटिंग को हराकर क्वार्टरफाइनल में पहुंच गयी। विश्व रैंकिंग की नंबर तीन जोड़ी सात्विक-चिराग ने 43 मिनट चले प्री-क्वार्टरफाइनल में 16वीं रैंक वाले चीनी युगल को 21-17, 21-15 से मात दी। यह हाडोंग-जिटिंग के खिलाफ सात्विक-चिराग की तीसरी जीत है। क्वार्टरफाइनल में भारतीय जोड़ी का सामना जापान के ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी से होगा। चीनी युगल ने पहले गेम में सात्विक-चिराग के लिये कड़ी चुनौती पेश की और ब्रेक के समय उन्हें सिर्फ 11-10 से ही आगे होने दिया। हाडोंग-जिटिंग ने एक समय पर 13-12 की बढ़त भी बना ली, लेकिन भारतीय जोड़ी ने लगातार दो पॉइंट स्कोर किये और अपने चीनी प्रतिद्वंदियों को इसके बाद वापसी का मौका नहीं दिया। पहले गेम की तुलना में दूसरा गेम सात्विक-चिराग के लिये अधिक आसान रहा। चीनी जोड़ी ने लगातार पॉइंट स्कोर किये लेकिन कभी सात्विक-चिराग पर दबाव नहीं बना सकी और 21-15 से दूसरा गेम हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी। इस बीच, भारतीय पुरुष युगल खिलाड़ी एचएस प्रणय और प्रियांशु राजावत अपने-अपने मुकाबले हारकर दूसरे ही चरण में कोरिया ओपन 2023 से बाहर हो गये।