उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में दो बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। एक सप्ताह के भीतर उत्तर कोरिया ने दूसरी बार मिसाइल फायर की है। जापानी और दक्षिण कोरिया सेनाओं का कहना है कि 40 वर्षों में पहली बार जैसे ही अमेरिका की बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी के दक्षिण कोरिया के बंदरगाह पर पहुंची वैसे ही उत्तर कोरिया ने मिसाइलें दाग दीं। उत्तर कोरिया ने मिसाइल दक्षिण कोरिया और अमेरिका द्वारा आयोजित परमाणु सलाहकार समूह (एनसीजी) के उद्घाटन बैठक के एक दिन बाद फायर की है। एनसीजी बैठक का आयोजन दक्षिण कोरिया के प्रति अमेरिकी विस्तारित प्रतिरोध को मजबूत करने के लिए हुआ था। एक सप्ताह पहले प्योंगयांग ने ह्वासोंग-18 ठोस-ईंधन अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का परीक्षण किया था।
Place your Ad here contact 9693388037