राज्य के सभी सिविल कोर्ट के कर्मचारियों का ड्रेस कोड लागू करने की मांग करते हुए झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा को अधिवक्ता सुधीर श्रीवास्तव ने पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि एडवोकेट एक्ट के अनुसार वकील का ड्रेस कोड है। न्यायपालिका से जुड़े जज का ड्रेस कोड है। हाईकोर्ट के स्टाफ का भी ड्रेस कोड है। इसी तर्ज पर यहां के कोर्ट स्टाफ का ड्रेस कोड होना चाहिए। कहना है कि सिविल कोर्ट में अधिवक्ता के साथ-साथ हजारों की संख्या में मुवक्किल प्रतिदिन आते हैं। इस कारण ड्रेस कोड होने से न सिर्फ अलग पहचान कायम होगी, बल्कि इससे न्यायपालिका की गरिमा भी बढ़ेगी। यहां एक अलग वातावरण तैयार करने के लिए कोर्ट कर्मचारियों के ड्रेस कोड के साथ ही उनका नेम प्लेट भी होना चाहिए। इससे मान-सम्मान के साथ आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।
Place your Ad here contact 9693388037