सर्च अभियान के दौरान एटीएस की टीम पर कुख्यात अपराधी अमन साहू गिरोह के शूटरों ने फायरिंग कर दी। इस मुठभेड़ में डीएसपी नीरज कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी। जिसमें डीएसपी घायल हो गए। यह घटना सोमवार की रात करीब आठ बजे के आसपास की है। घटना की पुष्टि ते हुए रामगढ़ एसपी ने कहा कि एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार को गोली लगा है। उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी चल रही है। इधर, रांची पुलिस की टीम भी अपराधियों को दबोचने में जुट गई है।
बताते चले नीरज कुमार पांचवी बैच के झारखंड पुलिस सेवा से चुने गए डीएसपी हैं। एटीएस में आने से पहले वह रांची में हेड क्वार्टर टू मेे डीएसपी थे। जेल से बैठकर क्राइम नेटवर्क को ऑपरेट कर रहे कुख्यात आपराधिक गिरोह से जुड़े लीड पर कार्रवाई करने के लिए एटीएस की टीम पतरातू गई थी। इसी दौरान अपराधियों की तरफ से फायरिंग शुरू कर दी। यह रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र स्थित तेरपा में हुई है। जानकारी के अनुसार एटीएस डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में एटीएस की टीम पतरातू में अमन साहू गिरोह से जुड़े शूटर को गिरफ्तार करने के लिए गई थी। अपराधियों के विरुद्ध रांची एटीएस और रामगढ़ पुलिस संयुक्त कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान अपराधियों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसमें एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार को गोली लग गई। वहीं रामगढ़ जिले के सब इंस्पेक्टर सोनू साव को भी पैर में गोली छूते हुए निकल गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बाइक पर जा रहे अपराधियों में से पीछे बैठे अपराधी ने फायरिंग की। फिलहाल पुलिस सर्च अभियान चला रही है। वही,अपराधियों की धरपकड़ के लिए सघन छापेमारी अभियान की जा रही है।
Place your Ad here contact 9693388037