साहिबगंज में 1000 करोड़ रुपये के अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार पत्थर व्यवसायी कृष्णा साहा को शुक्रवार को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया गया। इससे पूर्व आरोपी कृष्णा साहा को आठ दिनों की पूछताछ की अवधि खत्म होने के बाद ईडी ने विशेष अदालत में पेश किया। ईडी की ओर से कहा गया कि आगे अब पूछताछ की आवश्यकता नहीं है। इसके बाद अदालत ने उसे जेल भेज दिया। ईडी ने आरोपी को पांच जुलाई को गिरफ्तार किया था। छह जुलाई को अदालत में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया था। ईडी सात से 14 जुलाई तक उसे अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की। बीते सप्ताह साहा के साहिबगंज के पतना के चपांडे पहाड़ स्थित खनन साइट पर दुर्घटना हुई थी। इसमें दो आदिवासी मजदूरों की मौत हो गई थी। सहित अन्य कई बिंदुओं पर पूछताछ की गई।
Place your Ad here contact 9693388037