ईडी ग्रामीण कार्य विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में गिरफ्तार हरीश यादव से चार दिन अपने कब्जे में लेकर पूछताछ करेगी। ईडी ने गुरुवार को विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में पूछताछ के लिए पांच दिन की ईडी रिमांड पर लेने का आवेदन दिया। सुनवाई के दौरान ईडी के वकील शिव कुमार काका ने पक्ष रखते हुए कहा कि वीरेंद्र राम की अवैध कमाई को खपाने में हरीश यादव की भूमिका है। पूछताछ के बाद कई और जानकारी सामने आएगी। सुनवाई पश्चात अदालत ने चार दिन की ईडी रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की अनुमति प्रदान की। आरोपी वीरेंद्र राम के सीए मुकेश मित्तल का सहयोगी है। इससे पूर्व गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया गया। ईडी टीम शुक्रवार की सुबह उसे अपने साथ पूछताछ के लिए ले जाएगी। पूछताछ की अवधि पूरी होने के बाद 17 जुलाई को अदालत में पेश किया जाएगा। ईडी ने हरीश यादव को बुधवार को पूछताछ में सहयोग नहीं करने पर उसे गिरफ्तार किया था।