पश्चिम बंगाल में वोटों की गिनती के दौरान दक्षिण 24 परगना जिले में एक केंद्र के बाहर हिंसक झड़प हो गई। इस हिंसा में बम और गोली लगने से इंडियन सेकुलर फ्रंट (आइएसएफ) के दो कार्यकर्ताओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हत्या का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है। इसके अलावा जिले के रायदिघी इलाके में एक राजनीतिक कार्यकर्ता की हत्या की खबर है। घटना 11 जुलाई की देर रात हुई जब आईएसएफ के सदस्यों ने कथित तौर पर भांगड़ में मतगणना केंद्र के बाहर बम फेंके। जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। सूत्रों की माने बम व गोली लगने से दो आइएसएफ कार्यकर्ता रेजाबुल गाजी (24) और हसन अली मोल्ला (26) की मौत का दावा किया गया है। इसके अलावा यहां एक अन्य व्यक्ति राजू मोल्ला (27) की भी मौत की खबर है।
Place your Ad here contact 9693388037