मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह प्रकरण से जुड़े सभी केसों की सुनवाई हाईकोर्ट में किए जाने के आदेश के खिलाफ ईदगाह पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष याचिका लगाई है। याचिका में कहा कि जन्मभूमि से जुड़े सभी केसों के संबंध में हाईकोर्ट में दिए आदेश को निरस्त कर सभी मामलों की सुनवाई मथुरा की ही निचली अदालतों में की जाए। याचिका में मुस्लिम पक्ष की ओर से कहा गया है कि हाईकोर्ट में सुनवाई किए जाने से उनके न्याय के दो चरण खत्म हो गए हैं। पहले मथुरा में सिविल जज की अदालत में सुनवाई होती और उसके बाद जिला जज की अदालत में। इसलिए हाईकोर्ट में गत 26 मई को दिए आदेश को निरस्त कर श्रीकृष्ण जन्मभूमि व ईदगाह से जुड़े सभी केसों की सुनवाई मथुरा में ही की जाए।
Place your Ad here contact 9693388037