बहुचर्चित धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत की जांच को लेकर हाईकोर्ट द्वारा लिए गए स्वत: संज्ञान से दर्ज जनहित याचिका पर मंगलवार को चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा और जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ में सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से प्रगति रिपोर्ट पेश की गई। अधिवक्ता ने बताया कि इसमें वृहत साजिश को देखते हुए इसमें इंटरपोल की मदद मांगी गई है। अभियुक्तों के व्हाट्सेप चैप की रिपोर्ट हासिल करने के लिए गृह मंत्रालय के माध्यम से अमेरिका की जांच एजेंसी से संपर्क किया गया है। जो अब तक प्राप्त नहीं हो सकी है। अदालत ने सीबीआई को प्रगति रिपोर्ट पेश करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई की तारीख 19 सितंबर निर्धारित की गई है। बता दें कि धनबाद के एडीजी उत्तम आनंद की मॉर्निंग वाक के दौरान सुबह में ओटों से धक्का लग के मौत हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज देखने के उपरांत ऐसा प्रतीत हो रहा था कि, उसे जानबूझकर धक्का मारा गया है। उसके बाद सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने मामले पे संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका को बदलकर सुनवाई की। मामले की सीबीआई जांच चल रही है। हाई कोर्ट लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है।