साहिबगंज में 1000 करोड़ रुपये से अधिक के अवैध खनन केस गिरफ्तार मुख्यमंत्री के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के फंड मैनेजर भगवान भगत एवं उसके सहयोगी टिंकल भगत से ईडी टीम पुलिस रिमांड पर लेकर पांच दिनों तक पूछताछ करेगी। सोमवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत ने ईडी की ओर से दायर रिमांड आवेदन पर सुनवाई पश्चात अनुमति प्रदान की। जेल में बंद दोनों आरोपियों को ईडी मंगलवार को अपने कब्जे में लेगी। यह पूछताछ 11 से 15 जुलाई कर की जाएगी। इसके बाद दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा। इससे पूर्व सात दिन की पुलिस रिमांड आवेदन पर ईडी के वकील अतीश कुमार ने पक्ष रखते हुए कहा कि अवैध खनन और उससे जुड़े जुर्म के बारे में पूछताछ करनी है। दोनों के खिलाफ अवैध खनन मामले में पर्याप्त सबूत मिले हैं। वहीं बचाव पक्ष के वकील ने इसका विरोध किया। दोनों की दलीलें सुनने के पश्चात अदालत ने पांच दिन पूछताछ करने की अनुमति प्रदान की। ईडी ने दोनों को मनी लाउंड्रिंग मामले में सात जुलाई को पूछताछ में सहयोग नहीं करने पर गिरफ्तार किया था। आठ जुलाई को अदालत में पेश किया गया। जहां से दोनों को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया गया था।